Priyanka Verma

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता - क्यों तुम नहीं हो?

क्यों तुम नहीं हो??


क्यों तुम में, मैं नही, 
क्यों मुझमें तुम शामिल नहीं हो?
क्यों साथ साथ होने के बाद भी,
साथ तुम नही हो?

क्यों जज्बातों में हमारे,
वक्त के बहते इन पलों में,
मेरी हंसी और गम में,
साथ तुम नही हो?

खामोशियों के गहरे सागर में,
क्यों तुम ध्वनि - मोती से नही हो,
क्यों तुम में, मैं नहीं
और मुझमें तुम शामिल नही हो?


प्रियंका वर्मा
29/8/22

   10
9 Comments

Priyanka Verma

31-Aug-2022 02:16 PM

आप सभी का हार्दिक आभार 🙏💐😊💐💐😊💐💐

Reply

Renu

31-Aug-2022 01:50 PM

👍👍

Reply

shweta soni

31-Aug-2022 09:11 AM

Behtarin rachana

Reply